वीआईपी मोमेंट में लुटेरों के हौंसले हुए बुलंद, घर के बाहर बैठी वृद्धा से लुटेरे ने लूटी सोने की चेन 

शहर की पुलिस व्यवस्था पर अब सवाल उठने शुरू हो गए है। वजह, शहर में आये दिन किसी भी बड़े राजनितिक हस्ती का आना और पूरे पुलिस प्रशासन का उनकी जी हुज़ूरी में लग जाना। लेकिन ऐसे में पुलिस यह भूल जाती है कि इस शहर में आम जनता भी रहती है। जिसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वो आम जन जो इन नेता मंत्रियों को उनकी कुर्सी तक पहुँचाती है। लेकिन मजाल है की एक बार कुर्सी मिलने के बाद कोई उस जनता की याद करे। वीआईपी के आने पर सड़क बनने से लेकर, ट्रैफिक रोकने तक हर तरफ से सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। लेकिन जब बात जनता की आती है तो ये सारी बातें एक तरफ रख दी जाती है। हम आज यह बात इसी लिए कह रहे है क्यूँकि आज एक तरफ जहाँ शहर में राजनीतिज्ञ हस्तियों के आने से हलचल मची हुई है। एलिवेटेड रोड के भूमिपूजन के लिए सभी मंत्रियों और नेताओं की सुरक्षा और देख रेख के लिए पूरा पुलिस प्रशासन लगा हुआ है वहीँ दूसरी और लुटेरों के हौसंले बुलंद हो गए है। यहीं वजह है कि आज शाम न्यू खेड़ापति कॉलोनी में घर के बाहर बैठी एक वृद्धा से लुटेरा सोने की चेन लूटकर भाग गया। कारण यही कि न अब बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ बचा है और अगर है भी तो वो भी जानते है कि आज उनके लिए वारदात को अंजाम देना आसान होगा आखिरकार शहर में नेता मंत्री जो आये है।