मणिपुर में हुई शर्मशार कर देने वाली घटना, भीड़ दो महिलाओं को नग्न अवस्था में रोडों पर घुमाती नजर आई 

<p>मणिपुर में हुई शर्मशार कर देने वाली घटना, भीड़ दो महिलाओं को नग्न अवस्था में रोडों पर घुमाती नजर आई&nbsp;</p>

मणिपुर में हुई शर्मशार कर देने वाली घटना, भीड़ दो महिलाओं को नग्न अवस्था में रोडों पर घुमाती नजर आई | बता दें मणिपुर में कई दिनों से साम्प्रदायिक दंगे चल रहे है इसी बीच मानवता की बरबर्ता वाली वीडियो सामने आई थी। 

क्यों फैले हुए है दंगे
 
मणिपुर की आबादी में 53 प्रतिशत हिस्सा वाले गैर-आदिवासी मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के खिलाफ चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क गई। मार्च का आयोजन मणिपुर उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने राज्य सरकार को मेइती समुदाय द्वारा एसटी दर्जे की मांग पर चार सप्ताह के भीतर केंद्र को एक सिफारिश भेजने के लिए कहने के बाद किया गया। पुलिस के अनुसार, चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में मार्च के दौरान हथियार लिए हुए लोगों की एक भीड़ ने कथित तौर पर मेइती समुदाय के लोगों पर हमला किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में भी हमले हुए, जिसके कारण पूरे राज्य में हिंसा भड़क गई। उन्होंने बताया कि तोरबंग में तीन घंटे से अधिक समय तक हुई हिंसा में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की गई। लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, 'संपत्ति के नुकसान के अलावा कीमती जानें चली गई हैं, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'