भारत की पहली पैराकेनो एथलीट जिसने क्वालीफाई किया टोक्यो 2020 पैरालिंपिक

<p><span>भारत की पहली पैराकेनो एथलीट जिसने क्वालीफाई किया टोक्यो 2020 पैरालिंपिक</span></p>
टोक्यो पैरालंपिक केनोइंग में सलेक्ट होने वाली प्राची देश की पहली खिलाड़ी
------------------------------
रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.
------------------------------
कुछ यही है प्राची यादव की जिंदगी। बचपन से समाज के तिरस्कार को सहने, कम उम्र में मां को कैंसर से खोने के बावजूद प्राची ने अपनी मंजिल खुद चुनी और अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हैं, जहां तक पहुंचने के लिए लाखों सामान्य लोग सिर्फ सपने ही देखते हैं।