क्या कैलीग्राफी है गुड करियर ऑप्शन? वर्ल्ड कैलीग्राफी डे पर जानिये शहर की प्रोफेशनल कैलीग्राफर गरिमा से

आज वर्ल्ड कैलीग्राफी डे है। कैलीग्राफी एक विजुअल आर्ट है। एक ऐसी कला है जिसमे शब्द कुछ इस तरह से लिखे जाते है जो दिखने में आकर्षक लगते है। देश में कई ऐसे कैलीग्राफर है जिन्होंने अपनी इस कला के ज़रिये देश में अपना नाम बनाया है। इसी क्रम में शहर की प्रोफेशनल कैलीग्राफर गरिमा गेरा भी कैलीग्राफी में आगे बढ़ रही है। कैसा रहा है गरिमा का कैलीग्राफर बनने का सफर ? क्या हैं कैलीग्राफी में फ्यूचर स्कोप ? जानिये वुमनिया सीज़न 2 के दूसरे एपिसोड में।