सोनचिरैया अभ्यारण्य के आसपास अवैध उत्खनन के मामले में जॉइंट कमेटी करेगी जांच, एनजीटी ने दिया आदेश

<p><strong>सोनचिरैया अभ्यारण्य के आसपास अवैध उत्खनन के मामले में जॉइंट कमेटी करेगी जांच, एनजीटी ने दिया आदेश</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर के घाटीगांव स्थित सोनचिरैया अभ्यारण्य क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जॉइंट कमेटी बनाने के आदेश जारी किए हैं। इस इलाके में भारी मशीनों से रेत माफिया एवं अन्य लोग भारी तादाद में पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहे हैं, साथ ही इससे राज्य सरकार को राजस्व की भी क्षति पहुँच रही है। आवेदक ने वन अधिकारी की दिनांकित रिपोर्ट का हवाला दिया है। 8 जनवरी 2021 को मामले की सूचना एसपी को दी गई थी जिस से वह अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उचित कार्यवाही करें।