सावरिया इत्र वाला "किसन"

"ह्यूमंस ऑफ़ ग्वालियर", ग्वालियर इंपैक्ट की नई सीरीज है। इसमें हम आपको ग्वालियर के उन लोगों से मिलवाएंगे जिन्हे आपने सड़क पर या अपने आसपास देखा तो होगा लेकिन फिर भी आप उन्हें और उनकी कहानी को जानते नहीं होंगे।
हमारे पहले एपिसोड में हम आपको मिलवाएंगे सावरियां इत्र नाम से इत्र बेचने वाले किशन से। क्या है किशन के जीवन की कहानी और कैसे अलग-अलग शहरों में घूमने के बाद आकर बस गए ग्वालियर में। देखें सावारियां इत्र वाले की कहानी ह्यूमंस ऑफ़ ग्वालियर में।