एमपी बोर्ड का 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, मुरैना की खुशबू शिवहरे और भिंड की शिल्पी बघेल ने किया टॉप

<p><span>एमपी बोर्ड का 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, मुरैना की खुशबू शिवहरे और भिंड की शिल्पी बघेल ने किया टॉप </span></p>

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित हो गया जिसमे हायर सेकेंडरी में मुरैना से कॉमर्स की खुशबू शिवहरे ने टॉप किया वहीं ललित कला और होम साइंस से भिंड की शिल्पी बघेल ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी का परिणाम घोषित किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.72 % व हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 59.54 % रहा है। परमार ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकेंडरी में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 % रहा है तथा द्वितीय जिला दमोह का 89.18 % रहा है। जबकि हाई स्कूल परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत प्रथम जिला दमोह 83.80 % तथा द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 % रहा है।