खरगोन हिंसा पर मप्र मुख्यमंत्री का बयान - दंगाइयों पर होगी कठोरतम कार्रवाई 

मध्य प्रदेश के खरगोन में श्रीराम शोभायात्रा पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव किया गया। उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी। रात करीब 9 बजे मामला कुछ शांत हुआ, लेकिर देर रात 12 बजे फिर हिंसा हुई। आनंद नगर, संजय नगर मोतीपुरा में घर फूंक दिए गए। कुछ घरों में लूटपाट भी की गई। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इस घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ANI से बात करते हुए कड़ी निंदा की और कहा कि " खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है।  दंगाई छोड़े नही जायेंगे, कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश की धरती में दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। दंगाई चिन्हित कर लिए गए है। दंगाइयों को सिर्फ जेल भेजना नहीं है, जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है , उनको दंडित तो करेंगे ही साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे। मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है। क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे है , नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।