ग्वालियर में अवैध उत्खनन रोकने पहुंची पुलिस पर माफिया ने चलाई गोलियां

<p><strong>ग्वालियर में अवैध उत्खनन रोकने पहुंची पुलिस पर माफिया ने चलाई गोलियां</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर के तिघरा क्षेत्र में स्थित खेरिया गांव के जंगल में अवैध खनन चल रहा था। जिसकी सूचना तिघरा थाना पुलिस को तहसीलदार भूमिका सक्सैना द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस जंगल में पहुंची तो देखा की माफिया द्वारा जेसीबी की मदद से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने खुद को फायरिंग से बचाते हुए थाने के अफसरों को हमले की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने से अन्य बल भी मौके पर पहुंचा और माफिया की घेराबंदी की।

इससे पहले की पुलिस माफिया को पकड़ पाती, माफिया वहां से फरार हो गयी। लगातार फायरिंग के कारण पुलिस माफिया को पकड़ने में नाकाम रही। 

उत्खनन माफिया द्वारा लगतार पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं। इन सब के बाद भी पुलिस माफिया को रोकने व पकड़ने में असमर्थ हैं।