नगर निगम के संग्रहालय में बनेंगी मॉडन आर्ट गैलरी, अपर आयुक्त ने दिए निर्देश

<p><span>नगर निगम के संग्रहालय में बनेंगी मॉडन आर्ट गैलरी, अपर आयुक्त ने दिए निर्देश </span></p>

नगर निगम के संग्रहालय में जल्द ही मॉडन आर्ट गैलरी बनाई जाएगी। इसके आर्ट गैलरी के लिए डिजाइन तैयार करने के निर्देश अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद दिए। अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने नगर निगम संग्रहालय के छत की वाटर प्रूफिंग कराने व इसके साथ ही अन्य संधारण कार्याे के लिए भी एक बजट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संग्रहालय के अंदर पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट आदि की व्यवस्था करने की व संग्रहालय के ऊपरी कक्ष में स्थित दो बॉल पेंटिगों के संधारण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ प्रमेश दत्त शर्मा सहायक नोडल अधिकारी पुरातत्विद आदि मौजूद थे।