ग्वालियर में नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा मरीज़ हो रहे हैं ठीक, 24 घंटे में 631 मरीज़ मिले और 635 हुए स्वस्थ

<p><strong>ग्वालियर में नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा मरीज़ हो रहे हैं ठीक, 24 घंटे में 631 मरीज़ मिले और 635 हुए स्वस्थ</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर में रविवार को कोरोना के 631 नए मरीज़ मिले। इनमे से 459 ग्वालियर के और 135 मरीज़ अन्य जिलों के हैं। रविवार तक ग्वालियर में कुल 61973 पॉजिटिव हो गए हैं। इसके साथ ही रविवार को 3005 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।

इन सब में राहत की बात यह है कि पाए गए मरीजों से ज्यादा मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। रविवार को शहर के 635 मरीज़ स्वस्थ हो कर घर गए हैं। आकड़ों के मुताबिक हर घंटे 26 संक्रमित स्वस्थ्य हो रहे हैं। लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों को देख कर यह समझा जा सकता है कि तीसरी लहर का संक्रमण जानलेवा नहीं है बस लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।