रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट लाइन से एलइडी लाइटें चोरी कर रहे तीन चोरों को आरपीएफ ने पकड़ा

<p><span>रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट लाइन से एलइडी लाइटें चोरी कर रहे तीन चोरों को आरपीएफ ने पकड़ा</span></p>

रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट लाइन से एलइडी लाइटें चोरी कर रहे तीन चोरों को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की लाइटें और आटो भी बरामद किया गया है, जिसमें वे लाइटें रखकर ले जा रहे थे। इनमें से दो आरोपियों ने दो पुरानी चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। आरपीएफ ने तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरपीएफ के एएसआइ रविंद्र सिंह राजावत ने बताया सोमवार तड़के गश्ती दल सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रहा था। इस दौरान एसआइ अंकित कुमार, एएसआइ देवेश कुमार, हवलदार सुनील कुमार, आरक्षक रवि, देशराज मीना और दीपक कुमार ने देखा तीन युवक पिट लाइन के पास से आटो में कोई सामान उठाकर रख रहे हैं। आरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ा तो पता चला वे पिट लाइन में लगी एलइडी लाइटें चुराकर आटो में रख रहे थे। ऐसे में आरोपितों ने चोरों को पकड़कर सामान और आटो जब्त कर लिया। पकड़े गए चोरों के नाम प्रशांत चौरसिया (24 वर्ष) पुत्र विद्याराम निवासी सागर ताल, अभिषेक अनुरागी (19 वर्ष) पुत्र परमानंद अनुरागी निवासी सागर ताल और गौरव कुशवाहा (18) पुत्र भागीरथ निवासी आनंद नगर बताए गए हैं।