अमेज़न पर बेचे जा रहे थे राष्ट्रिय ध्वज छपे जूते, गृहमंत्री नरोत्तम ने दिए कंपनी पर एफआईआर के आदेश

पढ़ें पूरी खबर:

ई-कॉमर्स साईट अमेज़न पर भारत के राष्ट्रिय ध्वज छपे जूते और कपड़े बेचे जा रहे थे। मामला वायरल हुआ तो प्रशासन तक पहुंचा। अब मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच कर डीआईजी को कंपनी के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। 

गृहमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो अपने ट्विटर पर डालते हुए लिखा कि "ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है।
मैंने डीजीपी को #Amazon के मालिकों/कंपनी पर #FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रथम दृष्टया यह मामला ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है जो पीड़ाजनक है। राष्ट्र का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"।