ग्वालियर में शादियों के लिए आई नयी कोरोना गाइडलाइन्स, बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी एंट्री

<p><strong>ग्वालियर में शादियों के लिए आई नयी कोरोना गाइडलाइन्स, बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी एंट्री</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर शहर में सोमवार को अपर जिला दण्डाधिकारी इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक हुई। बैठक में होटल और मैरिज गार्डन संचालकों ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए शहर में शादियों के लिए कुछ सख्त निर्णय लिए हैं।

नए नियमों के अनुसार अब से शादियों में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। इसलिए शादी में जा रहे लोगों को अपने साथ वैक्सीन के दोनों डोज़ के सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा। साथ ही लोगों को अपने साथ मास्क और सैनितैज़ेर रखने होंगे।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की वैरीफायर टीम सभी शादियों एवं अलग-अलग समारोह में जाएँगे वहां मौजूद लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक करेंगे। सभी होटल व मैरिज गार्डन संचालकों को अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले द्वारा आदेश दिए गए की वे अपने संस्थानों में अनिवार्य रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं।