मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में भी मेहमानों की लिमिट तय

<p><strong>मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में भी मेहमानों की लिमिट तय</strong></p>

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं। अब प्रदेश में किसी भी शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की लिमिट 250 कर दी गई है। इसके साथ ही शव यात्रा में भी सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति रहेगी। प्रदेश में लगने वाले मेलों पर भी सरकार ने रोक लगा दी है। इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा। सरकार का मानना है कि तीसरी लहर का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच में रहेगा। इस दौरान प्रदेश में 19 से 20 हजार केस प्रतिदिन आ सकते हैं। पिछले 24 घण्टों में मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 594 केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं।