ग्वालियर की नीता पहाड़िया देश में चला रही हैं अपने पेंटिंग ब्रश का जादू

कहते है कि कला की कोई उम्र नहीं होती। इन्सान जब चाहे तब अपने अंदर की कला को दुनिया के सामने पेश कर सकता है। कुछ ऐसा ही मानना है शहर की डॉ. नीता योगेंद्र पहाड़िया का। वह एक पेंटर हैं और वो कहती हैं कि उन्हें पेंटिंग का यह टैलेंट अपनी माँ से विरासत में मिला है। आज डॉ. नीता अपनी इस कला के जादू का प्रदर्शन देश भर में कर रही हैं। हाल ही में राजस्थान के टोक में हुए राष्ट्रीय कला पर्व में उन्हें कला रत्न से सम्मानित किया गया है | यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी नीता पहाड़िया देश से कई सम्मान प्राप्त कर चुकी है। वुमनिया के इस एपिसोड में नीता ने शेयर किया अपने पेंटर बनने का यह अद्भुत अनुभव ग्वालियर इम्पैक्ट के साथ...