ग्वालियर में आज और कल वैक्सीनेशन नहीं: 1 जुलाई को कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज, 3 को कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा

<p><strong>ग्वालियर में आज और कल वैक्सीनेशन नहीं:</strong> 1 जुलाई को कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज, 3 को कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा</p>

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का जून महीने का टारगेट पूरा कर लिया गया है। इसके चलते प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया। वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण अब आज और कल यानी 29 और 30 जून को वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। अब एक और तीन जुलाई को वैक्सीनेशन का विशेष महा अभियान आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को सभी कलेक्टर को राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.संतोष शुक्ला ने दिशा-निर्देश जारी किए। इसके तहत एक जुलाई को कोवीशील्ड वैक्सीन के ही सत्र आयोजित किए जाएंगे। जहां पहला और दूसरा दोनों डोज लगेंगे। 3 जुलाई को सिर्फ कोवैक्सिन के सत्र आयोजित होगे। इसमें पहला डोज लगा चुके नागरिकों को सिर्फ दूसरा डोज ही लगाया जाएगा।

ये रही वैक्सीनेशन की स्थिति
वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत 21 जून से 28 जून तक आठ दिनों में 50 लाख 71 हजार 259 लोगों को वैक्सीन लगा कर जून माह का लक्ष्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। सोमवार को प्रदेश में 4 लाख 73 हजार 880 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 62 हजार 871 लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाया जा चुका है।