अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, मार्च से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

<p>अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, मार्च से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन</p>

देश में कोरोना के नए केस प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि बड़ो के साथ-साथ बच्चे भी अब कोरोना की तीसरी लहर का शिकार हो रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन अब 12 से 14 उम्र तक के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की बात चल रही है।

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन के चीफ डॉ. एन के अरोड़ा के अनुसार, इस आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन मार्च से शुरू हो सकता है।उनके मुताबिक, 12-17 साल की उम्र के बच्चे काफी हद तक वयस्क की तरह ही होते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन की बात की जाए तो ये बच्चे सरकार की प्राथमिकता हैं।