स्कूल बस की चपेट में आकर नर्सिंग छात्रा ने दम तोड़ा, गर्भ में था 8 महीने का बच्चा

<p><span class="S1PPyQ">स्कूल बस की चपेट में आकर नर्सिंग छात्रा ने दम तोड़ा, गर्भ में था 8 महीने का बच्चा</span></p>

ग्वालियर की कैंसर हिल्स पर मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में स्कूल स्टाफ के साथ 36 बच्चे सवार थे, जिनमे से 4 बच्चे घायल हो गए थे, इस हादसे में सड़क पर चल रही मथुरा से अपने पति के साथ नर्सिंग की परीक्षा देने आई नेहा शर्मा भी बस की चपेट में आ गयी। नेहा शर्मा नर्सिंग छात्रा थी, और वो आठ महीने की गर्भवती भी थी। गर्भ में पल रहा बच्चा तो मंगलवार को ही खत्म हो गया था, बुधवार सुबह नर्सिंग छात्रा ने भी दम तोड़ दिया है। बस के डाक्यूमेंट्स और बस की सीटों की गिनती करने के बाद पता चला की वह बस 34 सीटर थी, लेकिन उसमें 36 स्कूली छात्र सवार थे। स्टाफ अलग से सवार था। 

इस हादसे में घायल हुए 4 स्कूली बच्चों के नाम हैं, जिनिशा चोपड़ा (7), तानव चोपड़ा निवासी सराफा बाजार, दिव्या निवासी दौलतगंज और राघव गर्ग (11) निवासी निंबालकर की गोठ घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। जिस बस के साथ ये हादसा हुआ हैं वो बस पर्ल्स वैली स्कूली की बताई गई है।