जिले में पूर्ण हुआ पंचायत मतदान, वोट डालने में महिलाएं रही आगे

<p>जिले में पूर्ण हुआ पंचायत मतदान, वोट डालने में महिलाएं रही आगे</p>

ग्वालियर में शनिवार को हुए मतदान में ओवर ऑल पूरे जिले में 65.9 फीसदी वोट दोपहर 3 बजे तक मतदान समाप्ति के बाद तक हो चुके थे। इनमें 70.2 फीसदी वोट महिलाओं के हैं, जबकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों ने 62.2 फीसदी वोट डाले हैं। जिले में 65.9 फीसदी मतदान हो चुका है। महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह ज्यादा है। वहीं ग्वालियर की सबसे छोटी जनपद पंचायत घाटीगांव में जिले का सबसे कम मतदान हुआ है। यहां सिर्फ 54.1 फीसदी ही मतदान हुआ है, जबकि अन्य जनपद में मतदान का प्रतिशत 65 से 70 फीसदी तक रहा है। ग्वालियर की चार जनपद में से घाटीगांव जनपद ऐसी जनपद है जहां डकैतों का भी साया रहा है। यहां लोग सुबह-सुबह तो मतदान करने निकले, लेकिन दोपहर में वह जोश नजर नहीं आया है। वहीं भितरवार जनपद के धिरोरा ग्राम पंचायत में सारे नियम टूटे हैं। यहां 3 बजे के बाद परिसर के अंदर के मतदातों को निगरानी में लेकर गेट बंद करना था। पर यहां 4 बजे तक दरवाजे खुले रहे। मतदाता आते रहे और वोट डालते रहे। जब स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और विरोध किया तो मतदान दल ने मतदान केन्द्र परिसर का दरवाजा बंद किया।