ग्वालियर में पटवारी को पीटा ,गोली मारने की दी धमकी

<p>ग्वालियर में पटवारी को पीटा ,गोली मारने की दी धमकी</p>

ग्वालियर की पुरानी छावनी में बुधवार को जमीन की नपाई करने पहुंचे प्रशासन की टीम को चार लोगों ने खदेड़ दिया। इन लोगों ने पटवारी को पीटा और तहसीलदार को धमकी दी। दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के गंगा मालनपुर में बुधवार को सर्वे क्रमांक 625 का सीमांकन करने के लिए तहसीलदार विजय कुमार त्यागी व पटवारी दिनेश कुशवाह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। मौके पर पहुंचकर टीम ने जैसे ही फीता डाला तो जाटव मोहल्ला में रहने वाला प्रीतम जाटव, मलखान, कल्लू, लाखनऔर सूरज जाटव आ गए। इन लोगों का कहना था कि जिस जमीन पर नाप तौल हो रही है। उसे बंद करो। वह जमीन उनकी है। टीम के द्वारा लोगों को समझाया गया की यह सरकारी काम है इसे रोकना ठीक नहीं है। इस पर लोग भड़क गए। लोगों ने पटवारी दिनेश कुशवाह को धक्के दे दिए और उनके साथ मारपीट की। हंगामा करने वालों को जब टीम ने समझाया कि तहसीलदार भी साथ हैं। और इस तरह की हरका करने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। इसपर हंगामा करने वाले लोग भड़क आगये और धमकी दी कि दोबारा यहां आए तो गोली मार देंगे। बाद में घटना की शिकायत पटवारी ने थाने पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी के मामले में चार नामजद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।