यहां मिलेगा ग्वालियर की ऐतिहासिक अनकही कहानियों का खजाना

पिटारा। इसका मतलब लकड़ी या बांस से बना बॉक्स होता है। अब भी कई घरों में दीवाली की साफ-सफाई में ऐसे पिटारे मिल जाते हैं और इनके साथ ही खुल जाता है पुरानी यादों का खजाना। बचपन के झबलों से लेकर पुराने खिलौनों तक। कुछ ऐसा ही कंटेंट आपको मिलेगा हमारे इस पिटारे में। अतीत के पिटारे से ग्वालियर की यादों को समेटे हुए ऐसी दास्तानें जो आपको न सिर्फ रोमांचित करेंगी, बल्कि इस शहर के गौरवशाली इतिहास के बारे में भी आपकी जानकारी को बढ़ाएंगी।

लेकर आए हैं हम एक क्लिक पर शहर का इतिहास सारा,
मजा आएगा आपको देख-पढ़कर जब खुलेगा ये पिटारा।