यूक्रेन के सुमी में फंसे हुए है ग्वालियर के पीयूष सक्सेना, बर्फ को पिघलाकर पी रहे है पानी 

<p>यूक्रेन के सुमी में फंसे हुए है ग्वालियर के पीयूष सक्सेना, बर्फ को पिघलाकर पी रहे है पानी&nbsp;</p>

यूक्रेन के अलग अलग शहरों में देश के काफी छात्र फंसे हुए थे जिनमे से सरकार ने काफी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है लेकिन सूमी शहर में अभी भी कुछ छात्र छात्राएँ फंसे हुए है जिनमे से एक है ग्वालियर के पीयूष सक्सेना। पीयूष अभी भी सूमी शहर में बंकरों में छिपकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे है। पीयूष के साथ लगभग 500 से अधिक छात्र छात्राएँ भी है, जो कि बंकरों में बुरे हालत में रहकर अपने दिन गुज़ार रहे है। पीयूष के पिता से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पास खाने का सामान तो बहुत दूर पीने के लिए पानी भी नहीं है, वह सभी बर्फ को बाल्टी में भरकर उसे पानी के रूप में पी रहे है।दरअसल सूमी में अभी तक लगातार हमले ज़ारी है जिस कारण वहां से छात्रों को निकलने में देरी हो रही है। यदि जल्दी सीज़ फायर हो जाता है तो पीयूष और अन्य छात्र - छात्राएँ वहाँ से निकल पाएंगे।