जमीन दिखाकर प्रॉपर्टी कारोबारी से ठगे 1.93 करोड़ रुपए, एफआईआर होने के बाद आरोपी हुए फरार 

<p>जमीन दिखाकर प्रॉपर्टी कारोबारी से ठगे 1.93 करोड़ रुपए, एफआईआर होने के बाद आरोपी हुए फरार&nbsp;</p>

ग्वालियर के पुरानी छावनी में रहने वाले सरनाम सिंह प्रॉपर्टी कारोबारी है। वर्ष 2011 में उन्होंने सिरोल हाइवे के पास जमीन देखी थी और वह उस पे एक आलीशान टाउनशिप बनाना चाहते थे। हुरावली निवासी गंगाराम बघेल, भोगीराम बघेल, जितेंद्र बघेल, भगवान लाल बघेल, कुशमा बाई, गुड्डी बाई और सुमन बाई ने उनको यह ज़मीन दिखाई। सरनाम ने 2 करोड़ रुपए में 2 बीघा जमीन का सौदा किया था। वर्ष 2011 में कारोबारी ने 1 करोड़ 93 लाख रुपए पहले दे दिए थे और 7 लाख रुपए रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई। रजिस्ट्री एक साल बाद होनी थी जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो बार-बार रजिस्ट्री के लिए कहने के बाद भी यह लोग रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे। इस पर सरनाम सिंह को मामला थोडा गड़बड़ लगा और थोड़ी पड़ताल करने के बाद उन्हें पता चला की उनके साथ सौदा की गई ज़मीं किसी और को बेच दी गई है। उसके बाद सरनाम सिंह ने 6 महीने पहले ही पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सरनाम की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। एफआईआर होने के बाद आरोपी गायब हो गए हैं।