अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का दुखद निधन, मिर्जापुर सीरीज में निभाया था ललित का किरदार

<p><strong>अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का दुखद निधन, मिर्जापुर सीरीज में निभाया था ललित का किरदार</strong></p>

बॉलीवुड अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन गुरुवार को हो गया। उनका जन्म मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था। ब्रह्मा ने वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मों ने काम किया लेकिन मिर्जापुर वेब सीरीज से उन्हें एक अलग पहचान मिली। सीरीज में ललित का किरदार निभाने के बाद उन्हें लोग ललित कह कर ही बुलाने लगे थे। सीरीज में उनके साथी कलाकार दिव्येंदु शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए यह खबर दी। दिल के दौरे से हुई मौत, लाश 3 दिन तक बाथरूम में पड़ी रही।

फिलहाल मुंबई में पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम करा रही है जिस से मौत का सही समय और कारण पता चल सके। दो दिन पहले 30 नवंबर को ही ब्रह्मा ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था।