स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम शामिल नहीं, कांग्रेस बोली-ये किसी के काम के नहीं

स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम शामिल नहीं, कांग्रेस बोली-ये किसी के काम के नहीं
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गनसिंह कुलस्ते तथा डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है। वहीं भाजपा की इस सूची में से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम गायब है, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे तो सभी चुनावों में उन्हें स्टार प्रचारक बनाया जाता था। इस सूची को लेकर मध्यप्रदेश के कांग्रेस संगठन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में से आपका नाम गायब है, लगता है अब आप भाजपा के किसी काम के नहीं बचे हैं।