वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित 

<p><strong>वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित&nbsp;</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर :-

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन हो गया है। जय प्रकाश चौकसे की उम्र 83 साल थी। चौकसे काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। आज सुबह इंदौर में सवा 8 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली। जय प्रकाश चौकसे के आखिरी लेख की हेडलाइन कुछ इस प्रकार थी- " प्रिय पाठको... यह विदा है,अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रूबरू हो सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य हैं "।  फिल्म जगह के एनसाइक्लोपीडिया के नाम से मशहूर चौकसे ने कई उपन्यास भी लिखे, जिसमें ‘ताज बेकरारी का बयान’, ‘महात्मा गांधी, सिनेमा’ और ‘दराबा’ शामिल है।  इसके अलावा उन्होंने कई कहानियां भी लिखीं। जानकारी के मुताबिक, आज शाम 5 बजे इंदौर के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौकसे के देहांत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘अद्भुत लेखन प्रतिभा के धनी, हिन्दी फिल्म जगत पर लगभग तीन दशक तक लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे जी के निधन की खबर दुखद है.’’
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर आगे लिखा, ‘‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपनी रचनाओं से आप (चौकसे) सदैव हमारे बीच बने रहेंगे। ’’
ग्वालियर इम्पैक्ट की ओर से जयप्रकाश चौकसे को विनम्र श्रद्धांजलि।