दर्पण कॉलोनी में आ रहा सीवर युक्त पानी, रहवासी हो रहे हैं परेशान

थाटीपुर के दर्पण कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 24 में सीवरयुक्त (गंदा) पानी आ रहा है जिससे वहां के रहवासी परेशान हो रहे हैं। रहवासियों को कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत भी की है लेकिन उनकी इस शिकायत पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं।