ग्वालियर के कुछ रंग ऐसे भी 

कल शाम की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और गर्मी की वजह से एयर कंडीशन और कूलर वाले कमरों में आराम फरमा रहे लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर बारिश के बाद हुए सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए अपने परिवार और मित्रों के साथ ग्वालियर शहर के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले।
शहर के मध्य स्तिथ बैजा ताल पर कई शहरवासी घूमने आये, जिनमे से कुछ लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आइसक्रीम खा रहे थे तो कुछ लोग आनंद ले रहे थे बोटिंग का, कुछ लोग सेल्फी लेने में व्यस्त थे, तो कुछ युवा अपने दोस्तों के साथ हँसी ठिठोली कर रहे थे, कुछ कलाकार भी आये थे अपने वाद्ययंत्रों के साथ और छेड़ रहे थे सुर और राग , आखिर तानसेन नगरी जो है।
ग्वालियर इम्पैक्ट के इस वीडियो के माध्यम से देखिये ग्वालियर के कुछ रंग ऐसे भी।