ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 14 अक्टूबर को जिला अस्पताल में जिस आईसीयू का लोकार्पण किया था उस पर 5 दिन में ही लगा मिला ताला, मरीज़ परेशान

<p>ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 14 अक्टूबर को जिला अस्पताल में जिस आईसीयू का लोकार्पण किया था उस पर 5 दिन में ही लगा मिला ताला, मरीज़ परेशान</p>

ग्वालियर में माधवराव सिंधिया के नाम पर बने जिला अस्पताल में 14 अक्टूबर को केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 नए बेड वाले आईसीयू का लोकार्पण किया था। लोकार्पण के बाद सिंधिया ने मुरार के लोगों से दावा किया था कि इस आईसीयू के चलते अब उन्हें किसी भी बीमारी के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बीते दिन उसी आईसीयू पर ताला लगा मिला। जब अफसरों से इसके बारे में पुछा गया तब पता चला की लोकापर्ण के अगले दिन ही यहां ताला लग गया था, वहां के स्टाफ का कहना है कि अभी आईसीयू के लिए ट्रेंड स्टाफ और डॉक्टर्स नहीं होने के कारण यहां ताला लगा है, अगले दो दिन में स्टाफ आने की सम्भावना है उसके बाद ही आईसीयू चालू होगा एवं उसमें मरीज भर्ती होने लगेंगे।

इस पुरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने टिप्पड़ी करते हुए कहा की “भाजपा को इसे लोकापर्ण करने की आदत है। मुखिया शिवराज सिंह हमेशा नारियल साथ लेकर चलते हैं। जहां मौका मिला फोड़कर लोकार्पण कर देते हैं। यही अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वह शैली हो गई है।”