एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास, मुश्तैद महिला पुलिस कर्मियों ने बचाया

ग्वालियर एसपी ऑफिस में आज एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। महिला का नाम भारती श्रीवास्तव है और वह महलगांव की निवासी है। बुधवार दोपहर वह सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंची और हंगामा करते हुए खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। उसकी हरकत देखकर आस-पास मौजूद पुलिस कर्मी दौड़े और उसके हाथ से माचिस छीन ली। महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे राकेश गुर्जर नाम का व्यक्ति जो खुद को क्राइम का जवान बताता है वह उससे 5 लाख रुपए की मांग करते हुए परेशान कर रहा है। महिला का कहना है कि राकेश कहता है कि यह रुपए उसने उसकी बहन से लिए हैं, जबकि भारती कह रही है कि उसने कोई रुपए किसी से नहीं लिए हैं। न ही उसकी हैसियत है कि वह पांच लाख रुपए उधार ले सके और न ही उसे रुपयों की जरुरत है। जबकि राकेश यह मानने को तैयार नहीं है। वो कहता है कि वह यह रुपए उससे वसूल करके रहेगा। महिला कहीं भी उसकी शिकायत कर ले, लेकिन कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। भारती ने महिला पुलिस अफसर को बताया कि उसने राकेश गुर्जर की शिकायत विश्वविद्यालय थाना से लेकर कई पुलिस अफसरों से की है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा चुकी है, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इस घटना से उसका पूरा परिवार बिखर गया है इसलिए उसके पास आत्मदाह के सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। राकेश की प्रताड़ना से तंग आकर महिला का पति रिंकू श्रीवास्तव बच्चों को लेकर कहीं चला गया है। एएसपी मृगांखी डेका ने महिला की काउंसलिंग मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।