ग्वालियर में थर्ड वेव की आहटः 5 से 14 माह की 3 बच्चियों सहित 4 संक्रमित मिले, बच्चियों की हालत स्थिर

<p><strong>ग्वालियर में थर्ड वेव की आहटः</strong> 5 से 14 माह की 3 बच्चियों सहित 4 संक्रमित मिले, बच्चियों की हालत स्थिर</p>

ग्वालियर में सोमवार को 2535 सैंपलों की जांच में निकले चार पॉजिटिव केसों को कोरोना की थर्ड वेव की आहट माना जा रहा है, क्योंकि इनमें से तीन पॉजिटिव पांच से 14 माह की तीन बच्चियां हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक थर्ड वेव में बच्चों को संक्रमण का ज्यादा खतरा है। जिले के भितरवार ब्लॉक के रई में 14 महीने, मछरैया गांव की 8 महीने की बच्ची और मोहनगढ़ गांव की 5 माह की एक बच्ची पॉजीटिव निकली है। इसके साथ ही ग्वालियर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। संक्रमित मिली बच्चियों के परिजनों के भी सैंपल हुए हैं, जो निगेटिव आए हैं।
14 महीने की बच्ची को कमजोरी के कारण और 8 महीने की बच्ची को बुखार व दस्त लगने की शिकायत के कारण परिजन इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार पहुंचे थे। यहां रेपिड एंटीजन टेस्ट में दोनों को कोरोना होने की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को इसकी जानकारी दी। सीएमएचओ ने जीआरएमसी के पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ से चर्चा कर बच्चियों को जयारोग्य चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने कोविड मरीजों के लिए बने टीबी अस्पताल में और एक बच्ची को शिवपुरी में भर्ती कराया। जिस बच्ची को शिवपुरी में भर्ती कराया गया है, वह वहीं की रहने वाली है। बच्चियों के परिजन का कहना था कि वह मजदूरी करते हैं और कहीं बाहर भी नहीं गए हैं। बच्चियां ठीक हैं, इसलिए हमें घर जाने दिया जाए।