ग्वालियर में ठग ज्योतिषाचार्य बेटा-बेटी समेत गिरफ्तारः तंत्र मंत्र से हर बाधा करता था दूर, खदान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, कारोबारी व भाजपा नेता से करोड़ों रुपए ठगे

<p><strong>ग्वालियर में ठग ज्योतिषाचार्य बेटा-बेटी समेत गिरफ्तारः</strong> तंत्र मंत्र से हर बाधा करता था दूर, खदान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, कारोबारी व भाजपा नेता से करोड़ों रुपए ठगे</p>
पुुलिस की गिरफ्त में ठग मनोज शर्मा।

ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी कर गायब हुए चर्चित ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा को बेटे प्रफुल्ल और बेटी साक्षी सहित गिरफ्तार किया है। इस ज्योतिषाचार्य के परिवार ने शहर के कई बड़े कारोबारियों, व्यापारियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों व भाजपा-कांग्रेस नेताओं को अपना शिकार बनाया है। वह तंत्र-मंत्र व ज्योतिष कला के जरिए बड़े लोगों के घर में पैठ बनाता था। फिर उनके कारोबार, ठेकेदारी या खदानों के काम की मंदी को ज्योतिष से दूर करने का झांसा देता था। शहर के एक भाजपा नेता को इसने बालाघाट में अपनी खदानों में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 70 लाख रुपए ठगे थे। इसी तरह एक विदेश से लौटे इंजीनियर से 54 लाख रुपए और पुश्तैनी गहने ठगे थे। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
शहर के तानसेन नगर में रहने वाला ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा बेहद शातिर ठग है। इसके इस काम में पत्नी वर्षा शर्मा, बेटा प्रफुल्ल शर्मा, बेटी साक्षी शर्मा भी शामिल है। इसके यहां शहर के बड़े-बड़े व्यापारी, कारोबारी व नेताओं का आना जाना रहता था। इस पर पड़ाव थाने में धोखाधड़ी की तीन एफआईआर दर्ज हैं। शहर के अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। रविवार रात को इसे उज्जैन की एक मल्टी से पड़ाव पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा है। बेटा और बेटी भी पकड़े गए हैं। पत्नी की फरारी के दौरान मौत होना बता रहा है। बेटी पर 10 हजार, ज्योतिषाचार्य और उसके बेटे पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसने बीते डेढ़ साल मालवा के उज्जैन, इंदौर में गुजारे हैं।

ऐसे देता था ठगी को अंजाम
यह घर से ज्योतिषी का काम करता था। पहले भोले-भाले लोगों को मामूली कांच के टुकड़े से बने मोती को 11 कैरेट का मोनोजाइट नग बताकर गंगा में बहाने के लिए कहता था। फिर अपने ही लोगों से कॉल कराकर कुछ अच्छा होने का अहसास कराता था, जिससे लोग उसके तंत्र-मंत्र में फंस जाते थे। इसके बाद सभी को यह बालाघाट में अपनी खदान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगी करता था। कई लोगों से उनके पुश्तैनी गहनों से घर में दोष बताकर ठग गहने शुद्धिकरण के लिए बुलाकर हड़प लेता था।

ये हुए मनोज शर्मा की ठगी के शिकार

  • थाटीपुर के शक्ति विहार निवासी विवेक सिंह तोमर भाजपा नेता हैं। साथ ही बड़े ठेकेदार हैं। कुछ समय के लिए उनका कारोबार ठीक नहीं चल रहा था। इस पर वह ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा से मिले थे। वर्ष 2018 में मनोज ने उनको मोनोजाइट नग दिया जिसे गंगा में बहाने के लिए कहा। ऐसा करते ही अगले दिन ज्योतिषाचार्य ने उन्हें ऑफर दिया कि वह उसकी बालाघाट की खदान में पार्टनरशिप कर सकता है। उसने बताया कि उसकी वर्षा गंगा मैटलर्स व मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की दो कंपनी वहां काम कर रही हैं। इसने भाजपा नेता को एक विजिट भी कराई। इसके बाद उनसे 50 लाख रुपए ठग लिए। न खदान मिली न रुपए वापस किए।
  • सिरोल की परशुराम कॉलोनी निवासी संजय शर्मा इंजीनियर हैं। वह कुछ समय पहले तक इटली में किसी मल्टी नेशनल कंपनी में बतौर एडवाइजर पदस्थ थे। यहां पत्नी सूक्ष्म व बेटी रहते थे। बेटी को भविष्य में कौन सा सबजेक्ट दिलाया जाए जिससे वह तरक्की करे, यह जानने के लिए इंजीनियर की पत्नी ज्योतिषाचार्य के पास गई थीं। उसने घर में दोष बताया। जब संजय वर्ष 2018 में लौटकर आए, तो वह भी ज्योतिषाचार्य से मिले। ठग ने कांच के बने मोती मोनोजाइट नग बताकर 4 लाख रुपए में 5 मोती दिए। इन्हें गंगा में विसर्जन करने के लिए कहा। इसके बाद संजय को खदान में ऑफर देकर 54 लाख रुपए ठग लिए। नौ लाख रुपए के संजय की पत्नी के गहने शुद्धिकरण के नाम पर ठग लिए।