पत्नी की  बेवफाई से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या 

<p>पत्नी की &nbsp;बेवफाई से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या&nbsp;</p>

ग्वालियर में एक व्यापारी ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। हजीरा स्थित बिरला नगर लाइन नंबर 10 निवासी डब्बू उर्फ प्रमोद सिंह परिहार कॉस्मेटिक शॉप चलाता है। साथ ही, वह कॉस्मेटिक कंपनी के लिए भी काम करता है। शुक्रवार को वह रोज की तरह उठा। गाय का खाना डालने के लिए बाहर गया। लौटकर आया और रूम में चला गया। कुछ देर बाद मां उसे चाय के लिए बुलाने पहुंची, तो वह फांसी के फंदे पर लटका था। बेटे को फंदे पर लटका देख मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसी वहां आ पहुंचे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। दो पेज के सुसाइड नोट में मृतक ने दर्द बयां किया है। उसने लिखा है कि उसकी मौत के लिए जिम्मेदार उसकी पत्नी, पत्नी के घरवाले व थाने का दीवान हरिदत्त चौहान है।