आज हम आपको खिलाने वाले हैं, ग्वालियर की सबसे बेहतरीन फालूदा कुल्फी

ग्वालियर फूडी में इस बार हम आपको खिलाने वाले हैं फालूदा कुल्फी। रोशन फालूदा कुल्फी के नाम से यह फ़ूड स्टाल पिछले 70 सालों से फालुदा कुल्फी ग्वालियर वासियों को खिला रहे हैं। 75 पैसे शुरू हुई ये फालूदा कुल्फी आज 50 रूपए में मिलती है यहाँ। ग्वालियर महाराज बाड़ा पर गजराराजा कन्या माध्यमिक विद्यालय के पास 70 साल पुराना स्टाल है यह। देखें पूरा वीडियो और लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें। एन्जॉय ।