टाउनहॉल का मशहूर "कन्हैया मूंगफली वाला"

हमारे तीसरे एपिसोड में हम आपको मिलवाएंगे कन्हैया मूंगफली के नाम से प्रसिद्द मूंगफली बेचने वाले कन्हैया से। क्या है कन्हैया के जीवन की कहानी और कैसे देश के अलग अलग हिस्सों से लेकर विदेशों में भी लोग इनके यहाँ की मूंगफली खाने के शौक़ीन है। देखें कन्हैया मूंगफली वाले की कहानी ह्यूमंस ऑफ़ ग्वालियर में।