एम्स में नियुक्ति न मिलने से परेशान नर्स ने लगाई फांसी  

<p>एम्स में नियुक्ति न मिलने से परेशान नर्स ने लगाई फांसी &nbsp;</p>
<p></p>

ग्वालियर में डबरा - पिछोर के सरकारी अस्पताल में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी।युवती का नाम काजल राजपूत है। वह पेशे से एक नर्स थी और ग्वालियर के पुरानी छावनी के जिगसोली की रहने वाली थी । दो साल से वह डबरा के पिछोर सरकारी अस्पताल (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में कार्यरत थी और वह अस्पताल परिसर में बने सरकारी आवास में रहती थी। दोपहर में परिवार द्वारा कॉल करने पर जब उसका कॉल नहीं लग रहा था तब परिवार ने एक आगंतुक और उसके दोस्त को सूचित किया और काजल से बात करने के लिए कहा। जब काजल की सहेली उसके कमरे में पहुंची तो वह पंखे से लटकी मिली। आत्महत्या की खबर मिलते ही पिछोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके  कुछ देर बाद ग्वालियर से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि काजल स्टाफ नर्स का पेपर देने दिल्ली के एम्स गई थी। उनका चयन भी हो गया था लेकिन सत्यापन में कुछ समस्या के कारण उसकी नियुक्ति नहीं हो सकी, जिससे उसका सपना टूट गया। रविवार की सुबह वह ग्वालियर लौटी और सीधे पिछोर अस्पताल चली गई। यहां उसने एक सफल डिलीवरी भी की। घर जाने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी केडी सिंह का कहना है कि स्टाफ नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह सुबह ही दिल्ली से लौटी थी। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को सर्विलांस पर लेकर जांच शुरू कर दी गई है।