ग्वालियर में यूपी का स्मैक सप्लायर पकड़ा, नए नेटवर्क बनाने और वसूली करने आया था सप्लायर

<p>ग्वालियर में यूपी का स्मैक सप्लायर पकड़ा, नए नेटवर्क बनाने और वसूली करने आया था सप्लायर</p>

ग्वालियर में स्मैक की सप्लाई करने वाले मैनपुरी यूपी के स्मैक सप्लायर को जनकगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैण्ड से पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर शहर में अपना नया नेटवर्क और पुराने पैसे की वसूली करने आया था, क्योंकि कुछ समय से पुलिस ने इसके गुर्गों को पकड़कर इसका नेटवर्क तोड़ दिया था। इसकी पूरी जानकारी होते हुए भी पुलिस मैनपुरी में कार्रवाई नहीं कर पा रही थी कि क्योंकि एनडीपीएस एक्ट में दूसरे शहर और राज्य में जाकर कार्रवाई करना आसान नहीं होता है।

ग्वालियर जनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में स्मैक की सप्लाई करने वाला मैनपुरी का स्मैक तस्कर विवेक राजपूत बस स्टैण्ड पर आया हुआ है। इसका पता चलते ही एसआई पप्पू यादव व थाने के बल को आरोपी को पकडऩे के लिए पहुंचाया पुलिस जब बस स्टैण्ड पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। तभी पुलिस को देखकर आरोपी एक खाली बस में जा छिपा, लेकिन पुलिस जवानों की नजर में आ गया। पुलिस ने जब उसे पकड़कर उससे पूछताछ की तो पहले उसने अपना नाम पता गलत बताया, लेकिन मुखबिर द्वारा पुष्टि करने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने आए और पूछताछ की तो उसने अपना नाम गौरव राजपूत निवासी मैनपुरी बताया। आरोपी को पकड़ने वाले सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव का कहना है कि मैनपुरी से स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।