देश में कल से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी 

<p><strong>देश में कल से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी&nbsp;</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर :-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ट्वीट कर देश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने की जानकारी दी। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कल यानि बुधवार से देश में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। जिसमे मप्र में भी यह वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा। मप्र में करीब 43 लाख (12 से 14 साल) के यंगस्टर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन बच्चों को बॉयोलॉजिकल (E) कंपनी के कॉर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा। इस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए मप्र का स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम के अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग के साथ प्लानिंग करेंगे। इसके बाद जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार से किशोरों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत कराएंगे। मालूम हो कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी को हुई। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसके बाद एक मार्च से 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ था। पिछले साल एक मई से सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाए जाने की इजाजत दे दी। बीते तीन जनवरी से 15 से 17 साल के बच्चों को कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं।