व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का दावाः हमीदिया इंजेक्शन चोरी कांड में एक मंत्री और आईएएस की भूमिका

आईपीएस सुधीर शाही और संजीव शमी से मामले की जांच कराने की मांग की

<p>व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का दावाः हमीदिया इंजेक्शन चोरी कांड में एक मंत्री और आईएएस की भूमिका</p>

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 से अधिक रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी केस में ग्वालियर निवासी व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने बड़ा दावा किया है। आशीष ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए दावा किया है कि इस चोरी कांड में एक कैबिनेट मंत्री और आईएएस अफसर की भूमिका संदिग्ध है। आशीष ने इस पूरे मामले की जांच व्यापमं केस की इंवेस्टीगेशन कर चुके सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर शाही और संजीव शमी से कराने की मांग की है। आशीष का कहना है कि जल्द ही वे इन नामों का खुलासा भी करेंगे।

https://twitter.com/ashish2612/status/1385183488207245312?s=20

क्या है मामला
गत शनिवार 17 अप्रैल को भोपाल के हमीदिया अस्पताल से कुल 853 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी हो गए थे। चोरों ने सेंट्रल स्टोर की ग्रिल काट कर चोरी को अंजाम दिया। रेमडेसिविर किल्लत के बीच MP में सरकारी अस्पताल से पहली बार इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था। सरकार ने भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ये इंजेक्शन गंभीर मरीजों के इलाज के लिए भेजे थे। इस पूरे मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की पड़ताल में सामने आया है कि इंजेक्शन चोरी ही नहीं हुए थे, बल्कि उनकी हेराफेरी की गई थी। इन इंजेक्शनों को किसी वीवीआईपी के पास पहुंचाया गया है।