जब गायनेकोलॉजिस्ट स्वाति जोशी बनना चाहती थी सिंगर, पर बन गईं डॉक्टर

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप। यूँ तो हर डॉक्टर का काम कुछ ऐसा होता है जिसमे ज़िम्मेदारी और वक़्त का कोई अंदाज़ा नहीं होता और उसमे भी एक गायनेकोलॉजिस्ट जिसकी ज़िम्मेदारी कुछ ऐसी होती है जिसका ना कोई समय तय होता है और न ही दिन। दुनिया में हर औरत के लिए माँ बनने का सुख पाना एक खूबसूरत एहसास होता है और इस एहसास को ज़िम्मेदारी के रूप में संभालने में माँ के साथ-साथ एक गायनेकोलॉजिस्ट की भी अहम भूमिका होती है। लेकिन एक डॉक्टर बनना और अपने सपने को पूरा करना खासकर कि विषम परिस्थितियों में, आसान नही होता है लेकिन अगर मन में ठान लिया है कि कैसे भी उस सपने को पूरा करना है तो फिर सब कुछ आसान है। कुछ ऐसा ही संघर्ष रहा है शहर की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट और जोशी नर्सिंग होम की संचालक डॉ. स्वाति जोशी का। वुमनिया के इस नए एपिसोड में हम इस बार मिलने वाले हैं डॉक्टर स्वाति जोशी से। इसके अलावा हम उनसे महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी बात करेंगे