जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आभा परमार को फिल्म देखने के लिए पूछा

हमारे शहर ग्वालियर को कला की नगरी कहा जाता है, क्यूंकि इस शहर ने इस देश में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को कई ऐसे कलाकर दिए है
एक कलाकार को आज हम आपसे मिलवाने जा रहे है हमारे शो #Candidtalk में।
जिन्होंने शुरुआत थिएटर कलाकार के रूप में की और आज यह टीवी जगत का जाना माना चेहरा बन चुकी है। #candidtalk के इस एपिसोड में हम मिलेंगे "इस प्यार को क्या नाम दूँ की बुआ जी" और "यह उन दिनों की बात है की ताईजी" टीवी एक्ट्रेस आभा परमार से और साथ ही उनसे जानेंगे उनके कॅरिअर के कुछ रोचक और मज़ेदार किस्सों के बारे में।