क्यों फीमेल स्विमर अदिति ने बीच में ही छोड़ दिया था अपना पैशन 

शहर के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में स्विमर अदिति शर्मा महिलाओं को स्विमिंग सिखाती है। अदिति खुद स्टेट लेवल पर शहर को स्विमिंग में रेप्रेसन्ट कर चुकी है। अपने करियर के शुरूआती दिनों में अच्छा परफॉरमेंस देने के बाद और स्विमिंग में भविष्य बनाने के टाइम पर क्यों अदिति ने अपने पैशन को बीच में ही छोड़ दिया। जानिए वुमनिया सीजन 2 के इस नए एपिसोड में।