क्यों हिमाचल प्रदेश का युवक पैदल ही निकला कन्याकुमारी तक |

<p><span>क्यों हिमाचल प्रदेश का युवक पैदल ही निकला कन्याकुमारी तक |</span></p>

आपने ट्रेवल के शौकीन बहुत लोग देखे होंगे, लेकिन घूमने का ऐसा जुनून पहली बार देखने में आया है कि 23 वर्षीय एक युवक पैदल ही हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर से देश के दूसरे छोर कन्याकुमारी के लिए निकल पड़ा। सुंदर नगर के हितेश कुमार ने अपने सफर को और अनोखा बनाने के लिए तय किया कि वो पूरे भारत का भ्रमण करेंगे, वो भी पैदल चलकर। 29 जुलाई से उन्होंने अपनी यह अनोखी यात्रा शुरू की और 40 दिन में वो आज ग्वालियर शहर तक पहुंचे। उन्होंने अभी तक 10 लाख कदम चल कर 800 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है। देखें वीडियो में उनकी इस यात्रा के अनुभवों के बारे में।