देखें मेला ना लगने से परेशान व्यापारी और मजदूरों ने कैसे खोली मेला प्राधिकरण की पोल

दिसंबर का महीना आते ही ग्वालियर के लोगों में उत्साह बढ़ जाता है, वजह होती है ग्वालियर का व्यापार मेला। जो हर बार साल खत्म होते होते लग जाता है। लेकिन इस बार यह मेला अभी तक ना तो लगा है और ना ही उसकी कोई खास तैयारी नज़र आ रही है। प्रशासन की ओर से बार-बार मेले को जल्द से जल्द लगाने का आश्वाशन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी सूचना जारी नहीं की गई है। मेले में काम करने वाले कुछ मजदूरों ने बताया की उनको भी मेला देर से लगने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानिए मेले का हाल और अंदाज़ा लगाइए की मेला इस बार कब तक लग जाएगा इस वीडियो में.....