ग्वालियर में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

<p>ग्वालियर में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप&nbsp;</p>

सागरताल रोड पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र 48 साल के वीरेंद्र भदौरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के घरवालों ने नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ मारपीट होने का आरोप लगाया है। जबकि नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ के मुताबिक वीरेंद्र को सीने में दर्द हो रहा था जिस कारण उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। 

मुरार निवासी वीरेंद्र भदौरिया को नशे की लत लग गई थी। वीरेंद्र के तीन बेटी व एक बेटा है। नशे की लत के कारण घरवाले भी परेशान थे। नशे की लत छुड़वाने के लिए 10 अप्रैल को सागरताल रोड पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। शनिवार को नशा मुक्ति केंद्र से वीरेंद्र की मौत होने की सूचना मिली। घरवाले अस्पताल पहुंच गये। नशा मुक्ति केंद्र में नशे के आदी व्यक्ति की मौत होने की सूचना पर पुलिस ने शव को अपनी निगरानी में ले लिया। घरवाले नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। मौत की वजह भी मारपीट बता रहे हैं। बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि मौत का कारण पता लगाने के लिए शव का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगें, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।