जीएसटी का दो फर्मों पर छापा, दूसरी फर्म सील का सीए बाहर होने से अटकी कार्रवाई, पहली से जमा कराया 10.57 लाख रुपए टैक्स

<p><span>जीएसटी का दो फर्मों पर छापा, दूसरी फर्म सील का सीए बाहर होने से अटकी कार्रवाई, पहली से जमा कराया 10.57 लाख रुपए टैक्स</span></p>

ग्वालियर में जीएसटी विभाग द्वारा दो फर्मों पर हाल ही में शुरू की गई छापामार कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही है। एक फर्म पर कार्रवाई गुरुवार को समाप्त हो गई, लेकिन दूसरी फर्म किराना कारोबारी के यहां कार्रवाई फर्म के सीए के चक्कर में पूरी नहीं हो पा रही है। गुरुवार को टीम यहां पर कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन सीए शहर से बाहर होने के कारण कागजों की जानकारी नहीं मिल पाई, शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ।

जीएसटी के ज्वाइंट
कमिश्नर बीएस चौहान ने बताया कि सीए के आने का इंतजार है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू हो पाएगी, हालांकि अभी विभाग को चिटनिस के गोठ स्थित फर्म पर काफी गड़बड़ी मिली है। कर चोरी का खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि जीएसटी की एंटी वेजन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को दो फर्मों पर एक
साथ कार्रवाई प्रारंभ की थी,

जिसमें से माधवगंज चौराहे के पास स्थित श्री निरंकारी ट्रेडर्स पर कार्रवाई पूरी हो गई है। इस फर्म पर मिली गड़बड़ी के चलते पेनाल्टी सहित कुल 10.57 लाख रुपए टैक्स चोरी के तौर पर जमा कराए जा चुके हैं।