वैवाहिक परिधान-ज्वैलरी शोरूम में जीएसटी टीम का छापा, टैक्स की गडबड़ी 14.71 लाख कराये जमा

<p><span>वैवाहिक परिधान-ज्वैलरी शोरूम में जीएसटी टीम का छापा, टैक्स की गडबड़ी 14.71 लाख कराये जमा</span></p>

फूलबाग पर डीडी माल स्थित वैवाहिक परिधान-ज्वैलरी शोरूम पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन विंग ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है। मॉल में ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा शोरूम व इसी मॉल पर उपर की मंजिल पर भी दो से तीन प्रतिष्ठान हैं।

आज भी चलेगी कार्यवाही
फूलबाग पर डीडी माँल में है प्रतिष्ठान फूलबाग पर डीडी माल स्थित वैवाहिक परिधान-ज्वैलरी शोरूम पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन विंग ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है। माल में ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा शोरूम व इसी माल पर उपर की मंजिल पर भी दो से तीन प्रतिष्ठान हैं। 35 अधिकारियों की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की और कार्रवाई अभी जारी है। प्राथमिक पड़ताल में शोरूम संचालक की ओर से टैक्स में गडबड़ी मिली है और 14 लाख 71 हजार टैक्स भी पहले ही दिन जमा करा लिया गया है। खरीदी-बिक्री के रिकार्ड का मिलान अभी पूरा नहीं हो सका है जिसके बाद पेनाल्टी आकलन भी किया जाएगा। फर्म का सालाना कारोबार करोड़ों में है।

एंटी इवेजन ब्यूरो ग्वालियर की टीम द्वारा डीडी माल स्थित शोरूम पर जीएसटी की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाई शुरू की गई। व्यवसायी द्वारा साड़ी , सूट, लंहगे , आर्टिफीशियल ज्वैलरी का काम किया जाता है। कार्रवाई दोपहर डेढ़ बजे से देर रात 9 बजे जारी रही। शोरूम पर पाए मॉल का सटीक मूल्यांकन किया गया । कार्रवाई आयुक्त के आदेश पर ज्वाइंट कमिश्नर धूम सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं उपायुक्त गुरमीत सिंह वाधवा उपायुक्त के नेतृत्व में की जा रही है। बुधवार को अचानक अधिकारियों की गाड़ी और पुलिस फोर्स को देखकर डीडी माल के अन्य दुकानदार हैरानी में पड़ गए, बाद में पता चला कि माल के ही शोरूम में कार्रवाई चल रही है।
पांच करोड़ का सालाना कारोबार,बारीकी से जांचा गया |