ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में जूनियर छात्रों ने सीनियर को घेरकर की मारपीट, माथे पर आए तीन टांके, 6 सस्पेंड

<p><span>ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में जूनियर छात्रों ने सीनियर को घेरकर की मारपीट, माथे पर आए तीन टांके, 6 सस्पेंड</span></p>

ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में 10वीं के छात्र पर जूनियर छात्रों ने हमला कर दिया। लात-घूसों से जमकर पीटा और हाथ में पहने हुए कड़े से सिर पर वार किया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के माथे पर 3 टांके आए हैं। घटना स्कूल में लंच के दौरान बाथरूम के पास हुई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन छात्र को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और उसका इलाज करवाया। साथ ही परिजन और पुलिस को सूचना दी है।

घायल छात्र का कहना है कि 9वीं में पढ़ने वाले छात्रों ने उसे घेरकर इसलिए पीटा कि दो दिन पहले उसने उनकी शिकायत प्रिंसीपल से की थी। घटना की लिखित शिकायत छात्र के परिजन ने कंपू थाने में की है। स्कूल प्रबंधन ने मारपीट करने वाले सभी 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। यहां छात्र के माथे पर तीन टांके आने की बात बताई गई है।

माधौगंज कबूतर की हाट स्थित गजानन अपार्टमेंट निवासी 15 वर्षीय राज (बदला हुआ नाम) 10वीं का छात्र है। छात्र के पिता एडवोकेट हैं और 10 दिन पहले उनको ब्रेन अटैक आया था। जिसके बाद से वह ICU में भर्ती थे। हालात में मामूली सुधार होने पर परिजन उनको घर ले आए थे। कई दिनों से छात्र स्कूल नहीं जा रहा था। दो दिन से ही उसने स्कूल जाना शुरू किया था। दो दिन पहले उसे उसके जूनियर 9वीं के छात्रों ने परेशान किया। जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्रिंसीपल से की थी। इससे आरोपी छात्र और नाराज हो गए। छात्रों ने मंगलवार को स्कूल में लंच के दौरान बाथरूम के पास राज को घेर लिया और उससे झगड़ा शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो हाथ में पहले कड़े से एक छात्र ने उसके सिर पर कई वार किया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।

कई दिन से कर रहे थे परेशान
घायल छात्र ने बताया कि हमलावर छात्र कई दिन से उसको और उसके दोस्तों को परेशान कर रहे थे। हमलावर छात्र जूनियर जरूर हैं, लेकिन वह सीनियर छात्रों को भी परेशान करने में पीछे नहीं हटते हैं। कई बार उसे घेरकर परेशान किया गया है। उसके दोस्तों को भी परेशान करते हैं।

स्कूल प्रबंधन ने किया 6 छात्रों को सस्पेंड
स्कूल प्रबंधन ने स्कूल परिसर में इस तरह झगड़ा कर छात्र को घायल करने पर सभी 6 छात्रों को सस्पेंड करने की बात कही है। साथ ही सभी के परिजन को पूरे मामले से अवगत कराते हुए हिदायत दी है। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।