सड़क हादसे रोकने पुलिस ने गायों को पहनाए "रेडियम कॉलर' गाड़ी की लाइट पड़ते ही चमक उठेगा कॉलर

<p><span>सड़क हादसे रोकने पुलिस ने गायों को पहनाए "रेडियम कॉलर' गाड़ी की लाइट पड़ते ही चमक उठेगा कॉलर</span></p>

ग्वालियर में हाइवे पर सड़क हादसे रोकने के लिए घाटीगांव पुलिस ने अनौखी पहल की है। पुलिस ने हाइवे पर सड़क हादसों को ध्यान में राखते हुए गायों को "रेडियम कॉलर' व स्ट्रिप पहनाए हैं। SDOP घाटीगांव संतोष पटेल नेतृत्व में पुलिस ने आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर रात के अंधेरे में विचरण करने वाली गायों को सुरक्षित करने और उनसे होने वाले हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। रात भर पुलिस ने अभियान चलाया है। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक गायों को "रेडियम कॉलर' व "रेडियम स्ट्रिप' पहनाई गई है। अब यह रहेगा कि अंधेरे में भी "रेडियम कॉलर' व "रेडियम स्ट्रिप' की मदद से यह गाय दिखाई दे जाएंगी और सड़क हादसों से बचा जा सकेगा।

एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि घाटीगांव हाइवे पर रोजाना सड़क पर बैठने वाली गाय तथा अन्य मवेशियों से सड़क दुर्घटना घटित होती हैं। इन सड़क हादसों में गाय व अन्य मवेशियों की जान को खतरा तो होता ही है साथ ही वाहन चालक की जान पर भी बन आती है। यही कारण है कि घाटीगांव थाना प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस ने गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक एक सैकड़ा से अधिक गाय, मवेशियों को "रेडियम कॉलर' व "रेडियम स्ट्रिप' पहनाई है।

"रेडियम कॉलर' व "रेडियम स्ट्रिप' से यह होगा फायदा
अंधेरे में बैठे मवेशियों से ट्रक, कार व बाइक सवार टकराकर हादसे का शिकार हो रहे थे। अब जब इन मवेशियों के गले में "रेडियम कॉलर' व गायों के सींग पर "रेडियम स्ट्रिप' लगने से अंधेरे में सड़क पर बैठी यह गाय अब दूर से ही चमकने लगेंगी। जिससे हादसे से इनकी जान तो बचेगी ही, साथ ही इनसे टकराकर हादसे का शिकार होने वाले वाहन चालक भी घायल होने से बच सकेंगे।